
शहर में फरेंदा रोड का होगा सुन्दरीकरण, दुकानों में एकरूपता के लिए एक रंग से होगी पेंटिंग
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर पालिका परिषद महराजगंज के एनएच 730 फरेंदा रोड का सुन्दरीकरण होगा। जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा नगर पालिका, व्यापार कर विभाग, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग व व्यापारियों के साथ बैठक में सहमति के आधार लिए गए फैसले पर कार्ययोजना तैयार कराई है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को योजना का क्रियान्वयन कराने का निर्देश दिया है। आदेश के अनुपालन के बाद फरेंदा रोड की सभी दुकानों में एकरूपता नजर आएगी। एक रंग से दुकानों की पेंटिंग होगी। लटके बिजली के तार अंडरग्राउंड किए जाएंगे। लाइटिंग समेत कई बिन्दुओं पर सुन्दरीकरण कार्य कराया जाएगा। डीएम की समीक्षा बैठक में एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा के अलावा डीसी व्यापार कर राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी गंगासागर यादव, सहायक अभियंता कर्ण सिंह, तहसीलदार अमित सिंह, नायब तहसीलदार, ईओ आलोक कुमार, अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र कौशल दूबे, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया है कि शहर की सुन्दरीकरण के लिए महराजगंज-फरेन्दा मार्ग एवं नगर में स्थित एनएच-730 पर स्थित दुकानों में एकरुपता लाने व सुन्दरीकरण के लिए सर्व सम्मति से दुकानों का रंग एक समान किया जाएगा। दुकानों का रंग लाल व उस पर लिखावट का रंग सफेद होगा। इसके लिए नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विद्युत विभाग के एक्सईएन नगर में पोल आदि से किये जा रहे विद्युत आपूर्ति में कई स्थानों पर बेतरतीब ढंग से लगाए गए विद्युत तार को ठीक कराएंगे। इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। शहर के फरेन्दा मार्ग पर दुकानदार शेड ज्यादा बाहर नहीं निकालेंगे। इसके लिए निगरानी होगी। सड़क किनारे बनी नाली पर अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। मुख्य मार्ग पर लाईटिंग की बेहतर व्यवस्था होगी। इसके लिए नगर पालिका को जिम्मेदारी दी गई है। दुकानों से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए अध्यक्ष व्यापार मण्डल व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आपस में समन्वय करते हुए प्रतिदिन कूड़ा उठाने के लिए माहवार यूजर चार्ज दुकाने से लिए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि फरेंदा रोड की सुन्दरीकरण के लिए सभी दुकानों में एकरूपता लाने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। लाइटिंग व अन्य सभी सुन्दरीकरण कार्य के लिए संबंधित विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जल्द ही योजना के मुताबिक सुन्दरीकरण कार्य को पूरा कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल